शि.वा.ब्यूरो, खतौली। रक्तदान सामाजिक सेवा का सबसे पवित्र कार्य है, जिससे कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। उक्त उद्गार स्वर्गीय लाल रामचंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान एवं जीवांश ब्लड सेंटर मेरठ के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह वर्मा उर्फ ‘टीटू’ ने व्यक्त किये। इससे पूर्व उन्होंने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया।
बतौर मुख्य अतिथि राजवीर सिंह वर्मा ‘टीटू’ ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभा सकते हैं। शिविर का संचालन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी स्टेट ब्रांच के आजीवन सदस्य डॉक्टर अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव ने किया। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान से न केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी स्वस्थ रहता है।
शिविर में एसडीएम मोनालिसा जोहरी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर शर्मा, भाजपा नेता माधव ठकराल, समाजसेवी मनीष चैधरी, व्यापारी नेता अंकुर सिंघल, अशोक जैन, सुगंध नारंग, समरीन और रितु गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।