प्राकृतिक खेती एंव वर्मी कम्पोस्ट का कार्य करने वाले कृषक को डीएम उमेश मिश्रा ने किया सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद की तहसील जानसठ के ग्राम कासमपुर खोला निवासी किसान ध्यानसिंह को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने ध्यानसिंह का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें सुझाव दिया कि वह कम-कम से 100 कृषकों को प्राकृतिक खेती करने हेतु जागरूक करें। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि संतोष कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बता दें कि ध्यानसिंह विगत 23 वर्षों से 02 एकड क्षेत्र पर प्राकृतिक खेती एंव वर्मी कम्पोस्ट का कार्य कर हैं। उनके द्वारा प्रतिवर्ष 150 कुंतल गन्ना, 06 कुंतल सरसों, 04 कुंतल मसूर, 05 कुंतल उर्द (सहफसली के साथ), 06 कुंतल धान, 15 कुंतल गेहूँ एंव 90 कुंतल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे इनको लगभग 02 लाख रूपये का प्रतिवर्ष लाभ होता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post