अध्यापक पर हमला करने वाले छात्र गिरफ्तार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। गुरुचरण कॉलेज के शिक्षक डॉ. सुभाष देबनाथ पर दो छात्रों ने हमला किया, जब वे शाम 5 बजे के करीब जेआरएचएस, गुनिरग्राम स्कूल में पर्यवेक्षण अधिकारी की ड्यूटी से लौट रहे थे। दोनों छात्र बिना नंबर प्लेट वाली पल्सर बाइक पर सिविल ड्रेस में थे। इस संबंध में सिलचर पीएस केस संख्या 236/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।  जांच के दौरान आरोपी  इमदाद उल्लाह बरभुइया, बिलाल अहमद बरभुइया हनीफ अलोम मजारभुइया को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की बाइक भी जब्त कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post