शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के दिशा-निर्देशन में आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स एवं अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल से ३0 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गांव, वार्ड और क्षेत्र में विशेष अभियान चला कर साफ सफाई, नालियों की सफाई, रुके हुए पानी के स्रोतों का निस्तारण आदि कार्य कराए जायेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मच्छर पनपने से बचाने हेतु फॉगिंग कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल से आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री दस्तक अभियान के अंर्तगत घर-घर जाकर जन समुदाय को संचारी एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के विषय में जन समुदाय को जागरूक करने का कार्य करेंगी और इसके साथ ही साथ बुखार, संभावित ज्ठ रोगी, कुपोषित बच्चों आदि अन्य बीमारियों के रोगियों की सूची बना कर उनकी जांच करवाने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ हीट वेव से बचाव हेतु तथा प्रचार प्रसार संबंधित जानकारी का संवेदीकरण भी कराया जायेगा।
बैठक में उप जिला अधिकारी मोनालिसा जोहरी द्वारा सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में खंड विकास अधिकारी , खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल, नगर पालिका से नेपाल सिंह, सीडीपोओ राहुल, एडीओ पंचायत अरुण, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अहमद , डबल्यूएचओ से अमित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।