चोरी के सामान के साथ युवक गिरफ्तार

गौरव सिंघल, गागलहेडी। करीब 20 दिन पूर्व दुकान से चोरी हुए सामान को बेचने के लिए जाते हुए चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि खजूर अकबरपुर गांव में मंदिर के पास स्थित बाइक की दुकान में चोरी हो गई थी। अक्षय पुत्र संजीव निवासी कुम्हारहेडा थाना गागलहेडी को कोकली कलां अंडरपास बाबा ढाबे के पास से बाइक के दो पहियों के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अक्षय ने दुकान में चोरी की घटना स्वीकार की। उसने बताया कि चोरी का कुछ सामान उसने पहले बेच दिया था। पहियों को आज बेचने के लिए जा रहा था कि पकड़ा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post