लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार के निर्देश पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रीतिश सचदेवा ने छात्रों को विधिक जानकारी देते हुए उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक किया। उन्होंने 10 मई को लगने वाली लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया।

रीतिश सचदेवा ने साइबर क्राइम के बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि अनावश्यक लिंक अनावश्यक एप्लीकेशन आदि को डाउनलोड ना करें और किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत बातों को साझा ना करें। उन्होंने कहा कि किसी को अपना बैंक पासवर्ड ओटीपी न बताएं। उन्होंने छात्राओं को बताया यदि वह अपनी डीपी को फेसबुक पर अगर लगाती है तो उस प्रोफाइल लॉक रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध को केवल जागरूकता के द्वारा ही खत्म किया जा सकता है। लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश द्वारा आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र पहनकर सम्मान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post