झंडू इंफ्राटेक कंपनी के तरणीपुर कैंप पर संदिग्ध सैतानी जांच जारी

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जंडू इंफ्राटेक कंपनी लिमिटेड के कैंप कार्यालय, तरणीपुर, कटिगोराह के एक कर्मचारी से सूचना मिली है कि शाम करीब 4:30 बजे उनके कार्यालय के मुख्य द्वार के पास पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। सूचना मिलने पर पुलिस दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। जांच के दौरान एक छोटे से बोगोरी पेड़ पर कुछ खरोंच के निशान मिले। सावधानीपूर्वक जांच के दौरान मेघालय में पत्थर की खदानों में इस्तेमाल होने वाली जिलेटिन की छड़ें जैसी कुछ ब्लास्टिंग सामग्री, एक बैटरी जैसी वस्तु और कुछ प्लास्टिक के टुकड़े मौके पर मिले। यह कुछ बदमाशों द्वारा भय का माहौल पैदा करने की घटना है।  पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को बताया कि मैंने घटनास्थल का दौरा किया है और कुछ स्थानीय निवासियों और निर्माण कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की है। आगे की जांच जारी है। पिछले महीने कुछ सङक छाप चोरों एवं लूटेरो द्वारा दस करोड़ रुपये की मांग की थी। कछार पुलिस ने सभी बदमाशों को पकड़ कर पुछताछ एवं जांच की थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post