मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता जो सनातन संस्कृति एवं परंपरा के साथ राष्ट्रीय विचार धारा से जनता को राष्टभक्त बनाने के साथ साथ देश मे कट्टर पंथियों द्वारा सनातन के उपर आघात करनेवालों तथा धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों से आगाज कराने के लिए बेबाक संबोधन रखते हैं। एनआईटी के छात्रों के साथ बातचीत करने रोजकांडी चाय बागान मे महाप्रबंधक ईश्वर भाई उभाङिया ने सम्मानित किया। हिंदीभाषी चाय जनसमुदाय मंच द्वारा मेहरपुर मे हंसी खुशी सभागार मे विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है इसमें अनेक धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं सनातनी संस्थान के पदाधिकारियों के अलावा जनता हिस्सा लेगी। सोमवार को सुबह प्रेम कांफ्रेंस करने के बाद गंतव्य के लिए रवाना होंगे।