उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय मेले अन्तिम दिन, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उधमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया मेले का शुभारंभ, छात्र-छात्राओं एवं लखनऊ टीम ने प्रस्तुत किए नृत्य, गायन, भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में त्रिदिवसीय मेले के आज अंतिम दिन कार्यक्रम का आयोजन नुमाइश मैदान में किया गया। त्रिदिवसीय मेले के मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उधमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में कुंभ मेला की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का एवं मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से मास्टर प्लान एवं उपलब्धियां का प्रसारण किया गया, जिसको सभी के द्वारा देखा गया। 

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उधमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर   25,26 एवम  27 मार्च ,तीन दिवसीय नुमाइश मैदान में लगने वाले मेले की जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं तथा पुलिस प्रशासन के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखकर, उन्होंने जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की सराहना की।     
उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट,आरोग्य मेला, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया गया है यह बहुत ही शानदार है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार 2017 के बाद आम आदमी को ऊपर उठाने के लिए हमेशा तत्पर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ साथ जनपद मुजफ्फरनगर में कृषि के क्षेत्र में,विद्युत के क्षेत्र में, सड़कों के क्षेत्र में,ओवर ब्रिज के क्षेत्र, पीने के पानी के क्षेत्र,शिक्षा के क्षेत्र में, किसानों के लिए, कानून व्यवस्था में सुधार, कृषि के क्षेत्र में, उद्योगों के क्षेत्र में,आदि क्षेत्र में समग्र विकास हुआ है।        
उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी यहां के नागरिकों को विभिन्न विभागों के द्वारा दी जा रही है, जिससे की जनपद वासियो  को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा की सरकार की मंशा है की सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुंचे,जिसका सरकार द्वारा हमेशा प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा ह। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कि स्टालों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से मेले में आने वाले लोगों को अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई, जिससे उनको उस योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरकार निरंतर प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे, उसको उस योजना का लाभ अवश्य मिले यह प्रयास है,और जनपद के पात्र व्यक्तियों को अनेक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित भी किया जा रहा है। कपिल देव अग्रवाल ने राजस्व विभाग की ओर से घरौनी प्रमाण पत्र, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, पीएम  निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, वृद्धावस्था पेंशन एवं छात्रवृत्ति,, तथा श्रम विभाग कन्या विवाह सहायता योजना, शिशु और बालिका मातृत्व शिशु व बालिका मदद, अल्पसंख्यक विभाग कल्याण द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना इत्यादि के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं लखनऊ टीम के द्वारा अनेक नृत्य, गायन, भजन सांस्कृतिक  कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उधमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं उपस्थित नागरिको द्वारा कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई तथा कलाकारों का उत्साह वर्धन भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल,पूर्व विधायक विक्रम सैनी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागीया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, आई स्पीक क्राइम प्रशांत कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post