शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा शिक्षा से परे आवश्यक वित्त, डिजिटल मार्केटिंग, 2025 में कैरियर ग्रोथ के लिए एआई और आईटी कौशल विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि शुभम चोधरी, आईटी हैड, डिजिटल बाइट एकेडमी तथा विशिष्ट अतिथियों में सचिन चौधरी, सेल्स एंड मार्केटिंग हैड, डिजिटल बाइट एकेडमी, पल्लवी चौहान, एचआर, डिजिटल बाइट एकेडमी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, वािणज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा अशफाक अली रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन तथा अतिथियों को पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत करके किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए डा0 अशफाक अली, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग ने कहा कि शिक्षा से परे आवश्यक वित्त, डिजिटल मार्केटिंग, 2025 में कैरियर ग्रोथ के लिए एआई और आईटी कौशल विषय पर एक दिवसीय सेमिनार में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूॅं।इस अवसर पर सेमीनार के मुख्य वक्ता शुभम चोधरी, आईटी हैड, डिजिटल बाईट एकेडमी, मुजफ्फरनगर ने कहा कि 2025 में डिजिटल मार्केटर्स के लिए AI को समझना और ऑटोमेशन टूल्स का उपयोग करना आवश्यक होगा। वॉयस सर्च ऑप्टिमाइजेशन Google होम और अमेज़न एलेक्सा जैसे वॉयस-एक्टिवेटेड डिवाइस के उदय के साथ, वॉयस सर्च लोगों के लिए ऑनलाइन जानकारी खोजने का एक लोकप्रिय तरीका बन रहा है।
इस अवसर पर डीन मैनेजमेंट डा सौरभ मित्तल ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं। आप डिजिटल मार्केटर बनकर, कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया मैनेजर,SEO स्पेशलिस्ट,SEM के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी डिजिटल मार्केटिंग की फर्म भी शूरू कर सकते हैं। इतना नहीं इंटरनेशनल क्लाइंट भी बना सकते हैं और डॉलर में कमाई कर सकते है।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा अशफाक अली ने कहा कि आईटी कौशल का मतलब है तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की क्षमता, जिसमें कंप्यूटर, फोन और अन्य डिजिटल उपकरणों का ज्ञान शामिल है। ये कौशल आईटी पेशेवरों को अपने काम को कुशलता से करने और प्रौद्योगिकी के प्रबंधन, विकास, डिजाइन और संचालन में मदद करते हैं।
कार्यक्रम में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर के उनका अभार व्यक्त किया गया, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. एमएस खान तथा प्रवक्ता सोफिया राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, माधवी कौशिक, अनिका बालियान, अनुज कुमार, डा अनिरूद्व, रीतु, अकांक्षा आदि का योगदान रहा।