श्री निकेतन अपार्टमेंट मे रंगीलो राजस्थान कार्यक्रम आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर।  गत 5 सालों से श्री निकेतन अपार्टमेंट तुलापट्टी मे चंगरंग गुलाल के साथ फगुआ समापन के दिन रंगों की टेबल सजाकर डीजे पर महिला पुरुष युवक युवतियों ने जमकर नृत्य एवं गीतो के साथ रंगोत्सव मनाया। दशकों से बाल कलाकार से लेकर आज तक उसी अंदाज मे माणक पटवा एवं टीम ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ दौ सौ लोगों के लिए ठंडेपेय एवं स्वादिष्ट भोजन का प्रबंध किया। अतिथियों ने श्री निकेतन अपार्टमेंट के लोगों की भूरि भुरि प्रशंसा की। बङों को प्रणाम तथा आपस मे गले मिलकर रंगोत्सव मनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post