एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टड्ीज में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया गया। रोमांचक प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने खेल कौशल और टीम भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल मुख्य अतिथि रहे।

इस अवसर पर डॉ. संदीप मित्तल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि खेलों से छात्रों में अनुशासन, एकता और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों को छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहना चाहिए। 

तीसरे और अंतिम दिन फाइनल मुकाबला बीएससी कंप्यूटर साइंस और बीसीए ए टीम की टीमों के बीच खेला गया। इस निर्णायक मैच में दोनांे टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों को अंतिम गेंद तक रोमांचित रखा। बीएससी कंप्यूटर साइंस की टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बीएससी कंप्यूटर साइंस ने बीसीए ए टीम को 206 रनो का टारगेट दिया, जिसके जवाब में बीसीए ए की टीम केवल 146 रन ही बना पायी व बीएससी कंप्यूटर साइंस ने यह मैंच 60 रनों से जीत लिया। फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मैंच में बैस्ट बाॅलर मोन्टी, बैस्ट बैटस् मैन और मैन आॅफ द मैंच आदित्य व कंमेन्ट्री सूयश शर्मा ने की। मैंच मे एम्पायर की भूमिका रोबिन गर्ग व अंकित धामा, टीम मैनेजर अनुज गोयल ने निभाई।


Post a Comment

Previous Post Next Post