विधायक ने छात्रों को साइकिल वितरित की

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने सिलचर के पारंपरिक आधारचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्रों के बीच असम सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर मुफ्त साइकिलें वितरित कीं। वितरण की शुरुआत शुक्रवार को स्कूल परिसर में एक संक्षिप्त समारोह के माध्यम से विधायक दीपायन चक्रवर्ती द्वारा की गई। अपने भाषण में विधायक दीपायन चक्रवर्ती और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा ने शर्मा के प्रयासों की काफी सराहना की। उन्होंने अधारचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे सदैव अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों की आज्ञा का पालन करें। उन्होंने शिक्षकों से स्कूली विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने इस वर्ष कुनुत्सब में ए-प्लस ग्रेड प्राप्त करने पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शुभ्रांशु शेखर भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री विशेष योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ये साइकिलें उपलब्ध कराना है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सरकारी एवं प्रांतीय माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रोत्साहित करना तथा दूरदराज एवं दुर्गम क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समय पर विद्यालय पहुंचने में सुविधा प्रदान करना, साथ ही विद्यालय में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा विद्यालय छोड़ने वालों की संख्या में कमी लाना है। उन्होंने विधायक दीपायन चक्रवर्ती की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर अधारचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य बरनाली भट्टाचार्य ने भी भाषण दिया तथा उपस्थित अन्य लोगों में समीर दत्ता, गोपाल पाल, शतदल भट्टाचार्य, हीरक चौधरी, मृत्युशी रॉय आदि शामिल थे। गौरतलब है कि 150 विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post