शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत जांच समिति के सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत जांच समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुजफ्फरनगर व शामली के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता विद्युत के साथ समीक्षा बैठक के दौराना विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते समय विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये गये।
समिति ने विगत 03 वर्षों में जिले में कितने ट्रांसफार्मर लगाये, कितने घंटे विद्युत कटौती हुई, कितनी लाइन लॉस हुई, कितनी घरेलू विद्युत उपभोक्तओं को बिजली बिल संशोधित किए गए, विद्युत फाल्ट की कितनी शिकायतें आयी, जिसमें से कितनी का निस्तारण किया गया और कितनी अवशेष है आदि बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारियां प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत जांच समिति को दोनों जनपद के विद्युत विभाग के दोनों अधीक्षक अभियंताओं ने अपने-अपने जनपद की विद्युत से संबंधित प्रगति से समिति को अवगत कराया। समिति ने समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए दोनों जनपद में कितने ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं, उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। यदि विद्युत कटौती होती है तो नियमानुसार कि जाए और उपभोक्ताओं को उसकी जानकारी भी हो।
समिति ने निर्देश दिए विद्युत से संबंधित एक शिकायत रजिस्टर बनाकर सभी विद्युत सब स्टेशनों पर अवश्य रखें जाएं , उस रजिस्टर में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का अंकन तथा शिकायतों का निस्तारण कराते हुए उसका अंकन जरूर किया जाए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाए तो शिकायत रजिस्टर को अवलोकन जरूर करनें के निर्देश दिए। समिति ने निर्देश दिए कि मीटर रीडर के द्वारा सही बिल निर्गत न करने की शिकायत बार बार आती है, तो उसकी जांच कराते हुए उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के बिल त्रुटि पूर्ण होने,यदि मीटर खराब है, बिल में यदि रीडिंग त्रुटि पूर्ण है तो अवर अभियंता के माध्यम से उसकी सही रीडिंग करा कर उपभोक्ताओं का बिल संशोधन कराना सुनिश्चित किया जाए। ट्रांसफार्मर की चोरी की घटनाएं होती हैं, प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई कराना सुनिश्चित किया जाए।
समिति ने निर्देश दिए अपने अपने क्षेत्र के अधिकारियों के पास जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर अवश्य हो। किसी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है, तो तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाया जाए जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। समिति ने निर्देश दिए विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए। दोनों जनपद के अधीक्षण अभियंताओं ने समिति को आश्वासन दिया जो मार्गदर्शन दिए हैं, उनका अनुपालन अवश्य किया जाऐगा और विद्युत के कार्यों को और बेहतर किया जाएगा।