शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आज उच्चक्रम के सामान्य अवकल समीकरण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला का उद्देश्य गणित के इस महत्वपूर्ण विषय को छात्रों के लिए सरल और रोचक बनाना था। इस अवसर पर आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद में गणित के सहायक प्रोफेसर डॉ. शिशपाल सिंह बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे।
कार्यशाला में बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव तायल ने कहा कि गणित के जटिल सिद्धांतों को समझाने और उनकी व्यावहारिक उपयोगिता को उजागर करने के लिए इस तरह की कार्यशालाएं अत्यंत लाभकारी होती हैं। उन्होंने छात्रों को इस कार्यशाला का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला के प्रथम दिन डॉ. शिशपाल सिंह ने उच्चक्रम के सामान्य अवकल समीकरणों की परिभाषा, उनके विभिन्न प्रकार, हल करने की विधियाँ, और उनकी व्यावहारिक उपयोगिता पर गहन चर्चा की। उन्होंने बताया कि गणितीय समीकरण न केवल शैक्षणिक जगत में महत्वपूर्ण हैं, बल्कि वे विज्ञान, इंजीनियरिंग और अनुसंधान में भी प्रमुख भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से यह समझाया कि कैसे ये समीकरण भौतिकी, कंप्यूटर विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में प्रयुक्त होते हैं।
दूसरे दिन कार्यशाला में एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. शिशपाल सिंह ने छात्रों से प्रश्न पूछे और उनके संदेहों का समाधान किया। प्रश्नोत्तरी सत्र में छात्रों ने अपने गणितीय ज्ञानको बढ़ाया। उन्होंने छात्रों को उच्चक्रम के अवकल समीकरणों से जुड़ ेविभिन्न जटिल प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यशाला में डॉ. संजीव तायल ने कहा कि इस प्रकार के अकादमिक कार्यक्रम न केवल छात्रों की शिक्षा को मजबूत करते हैं, बल्कि उन्हें अनुसंधान और नवीन आविष्कारों के लिए भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने ेकहा कि इस कार्यशाला से छात्रों को अपने गणितीय कौशल को विकसित करने और नई अवधारणाओं को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे छात्र नवीनतम शैक्षणिक विकास से अवगत हो सकें।
इस अवसर पर एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के बीसीए और बीएससी कंप्यूटर साइंस विभाग के सभी शिक्षक सदस्य रोबिन गर्ग, चंदना दीक्षित, वैभव वत्स, अनुज गोयल, देवेश भारद्वाज, निरंकार, मोहित, गोयल, हिमांशु, हर्षिता, हर्षित, राहुल, रोबिन मलिक और श्वेता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।