गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने चार शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 85 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ दस लाख के करीब बताई जा रही है। पुलिस टीम ने दबनी कब्रिस्तान रोड़ के पास खाली प्लाट से चार नशा तस्कारों दाऊद, रफाकत, अकरम और एहसान को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 85 लाख कीमत की 85 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। चारों के खिलाफ एनडपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।