रुपम शाहा का दो टूक: भाजपा पंचायत सहित विधानसभा चुनाव मे सभी सीटों पर जीतेगी

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। भाजपा 2026 के विधानसभा चुनाव में पंचायत चुनाव सहित सभी सीटें जीतेगी। पंचायत चुनाव में भाजपा जिला परिषद, एपी और जीपी की अधिकांश सीटों पर कब्जा करके पंचायत पर कब्जा करेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष रूपम साहा ने शनिवार को सिलचर में यह बात कही। आज कार्यकारिणी बैठक के अवसर पर जिला अध्यक्ष रूपम साहा ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मंत्री कौशिक राय, वरिष्ठ नेता नित्य भूषण डे, अवधेश सिंह, अमिताभ राय, गोपाल राय, अवराजित चक्रवर्ती, हेमांग शेखर दास, सौमित्र देव आदि उपस्थित थे। रूपम साहा ने कहा कि भाजपा नीत सरकार के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने इस गति को जारी रखने के लिए अगले चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया।

आज कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर काम करने का आह्वान किया गया। मंत्री कौशिक राय ने कहा, मुझे उम्मीद है कि सभी के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी और संगठन नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। मुझे भारतीय जनता पार्टी कछार जिला द्वारा आयोजित कार्यकारिणी बैठक में भाग लेकर बहुत आनंद आया। बैठक में भावी संगठनात्मक गतिविधियों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने नवगठित जिला कमेटी एवं सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री कृष्णेंदु पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजदीप रॉय, विधायक मिहिरकांति सोम, दीपायन चक्रवर्ती, निहाररंजन दास, बिमलेंदु रॉय आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post