मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। करिश्मा फर्नीचर संजय कंपलेक्स मे श्रीमती रुचिका कनोई द्वारा अपनी पुत्री करिश्मा की शादी की पहली बार गणगौर का बंदौरा आयोजित किया गया। दादी आंनंदी देवी चाची मधू कनोई एवं भुवा बबीता अग्रवाल ने गणगौर पूजन के लिए आयी महिलाओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया। हाउजी खेल का आयोजन किया गया अंत मे विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।राजस्थानी वेशभूषा मे जमकर गीत एवं नृत्य का आयोजन किया गया। सभी महिलाओं द्वारा अपनी अपनी गौर का सामूहिक रूप से पूजन किया। पूजन के बाद जलपान का आयोजन किया गया। शिलचर शहर मे जगह जगह गणगौर का बंदौरा आयोजित किया जा रहा है।