शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक जनपद में अध्यापकों के कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक में जनपद के सभी ब्लॉकों में कार्यकारिणी का गठन करने पर जोर दिया गया, इसके साथ ही सदस्य अभियान में तेजी लाने व ब्लाॅक कार्यकारिणी को सक्रिय करने व उसका विस्तार करने की रणनीति पर भी चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता रविंद्र सिंह ने की।
संगठन के जिला अध्यक्ष राम रतन बालियान ने विकास क्षेत्र व जनपद में अध्यापकों के कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि महिला शिक्षकों के बाल्य देखभाल अवकाश, चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सामान्य रूप से होते रहे, इसपर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों में कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाए और प्रत्येक माह विकास क्षेत्र में भी मासिक बैठक का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक) प्रकोष्ठ सदस्यता अभियान में गति लाई जाए। बैठक में निर्णय लिया गया जिला कार्यकारिणी का पदाधिकारी एक विकास क्षेत्र का प्रभारी होकर विकास क्षेत्र के कार्यों को भी देखेगा। इसके साथ ही पिछले माह की बैठक में जिस पदाधिकारी को जिस पटल सहायक का कार्य सौंपा गया था, वह उसकी रिपोर्ट लेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में सभी प्रकार के एरियर माह मार्च में ही फाइनल करा दिए जाएं।
मासिक बैठक में रविंद्र सिंह सीमली, जिला अध्यक्ष राम रतन बालियान, जिला महामंत्री अमित कुमार शर्मा, अमित तोमर, बुढाना ब्लॉक से धर्मेंद्र कुमार, जानसठ ब्लॉक से पुष्पराज पंवार, बघरा ब्लॉक अध्यक्ष मोहित बालियान, मंत्री पूजा शर्मा, ब्लॉक चरथावल अध्यक्ष कैलाशचंद, अमित कुमार, गौरव कुमार, कनिष्कवीर सिंह, संजय सिंह, शिवम शर्मा, ऋषिपाल सिंह, जसराज सिंह, सुनील कुमार, बघरा ब्लॉक से क्षितिज नेगी, हरिमनेश, अखलाक ब्लॉक पुरकाजी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, विवेक यादव, संजय राठी, ब्लॉक सदर से सुधीर पोरिया, विनेश कुमार आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।