मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू’ ने स्थायी परियोजना केंद्र ‘ओम हेल्थकेयर’, बिस्फुटी (शिलचर) में विश्व मधुमेह जागरूकता दिवस मनाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता, विशेषकर मधुमेह रोगियों के बीच जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें मधुमेह के प्रभावों और उपचारों के बारे में जानकारी देना था। 15 पूर्व चयनित मरीजों को डॉ. अनूप रॉय द्वारा एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें उन्हें उचित सलाह दी गई तथा उनका निःशुल्क 'ब्लड शुगर टेस्ट' किया गया। उन्होंने बताया कि यह क्लब वैली व्यू की एक स्थायी परियोजना है, जो हर शनिवार को 'निःशुल्क मधुमेह जांच एवं परामर्श' के माध्यम से सेवाएं प्रदान करती है तथा मरीजों को निःशुल्क रक्त शर्करा जांच एवं उचित सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि आज के विशेष दिन पर एक अतिरिक्त दिन जोड़ा गया है, ताकि गरीब लोगों को और भी अधिक लाभ मिल सके। विशेष शिविर में क्लब वैली व्यू के मार्गदर्शक लायंस संजीव रॉय, विवेकानंद रॉय और प्रमुख हस्तियां सुदीप दास, नित्यानंद दास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।