गौरव सिंघल, देवबंद। श्री खाटू श्याम मंदिर समिति देवबंद की ओर से रंग रंगीलो श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष में श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मशहूर गायक नरेश सैनी (गुरुग्राम) और शिवम मित्तल (रामपुर) रश्मि पांचाल (शामली) ने बाबा का जमकर गुणगान किया। पूजन व मंत्रोच्चारण- पंडित कालिका प्रसाद डिमरी, पंडित भुवनेश प्रसाद,पंडित कैलाशचंद नौटियाल ने किया। मंच संचालन देवीदयाल शर्मा (शासकीय अधिवक्ता) ने किया। मुख्य यजमान श्रुति सिंघल पत्नी तुषार सिंघल ( मैनेजर अगोड़ा कंपनी गुरुग्राम), दीप प्रज्वलित जतिन त्यागी, श्रृंगार सेवा माल्यार्पण अरविंद गर्ग, वरुण गर्ग (भगवती बस सर्विस), गणेश जी माल्यार्पण सुबोध शर्मा हनुमान जी माल्यार्पण तुषार त्यागी (बास्तम वाले), श्याम बाबा ध्वजारोहण- राकेश मित्तल, अश्वनी मित्तल (अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल) हनुमान जी ध्वजारोहण अजय मित्तल (चेयरमैन मेपल्स एकेडमी) बाया चवर कविश शर्मा, रक्षित शर्मा (ज्योत बत्ती वाले), दाया चवर सुशील कुमार गर्ग डिब्बे वाले (गोल्डी पैकर्स),छप्पन भोग राजकुमार रस्तौगी (रस्तोगी स्वीट्स), इत्र सेवा- वरुण सैनी,पान बीड़ा अनघ गर्ग, मुख्य आरती धनपाल पांचाल निखिल पांचाल, श्याम रसोई सुरेश चंद तायल, पंकज तायल (लोहे वाले), अंकुज कुमार,अनुज गर्ग (मदन शू) हिमांशु सिंघल (सीमेटं वाले) प्रसाद सेवा दर्शन लाल वर्मा (श्री मोतीराम ज्वैलर्स), दीपक गुप्ता (बहादराबाद) आयांश बंसल, संजय गर्ग,मोनू गर्ग (डब्बे वाले), शुभम पाल शिवम पाल, बाबा को मंदिर में सेवाएं बागा (पोशाक) सेवा-कविता बलराज पाल, श्रृंगार सेवा आशुतोष गुप्ता (समाजसेवी) योगेंद्र गोयल (समाजसेवी) 56 भोग- गौरव गुप्ता (राजुपुर) पान बीडा मानवी सुमित बंसल, कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष सचिन शर्मा, महामंत्री नितिन गर्ग, कोषाध्यक्ष संजय सैनी, अरविंद अग्रवाल, अर्पित गर्ग, वरुण तायल, शिवम तायल, रोहित सैनी,प्रवेश सैनी, अनुज गर्ग, अपूर्व अग्रवाल, शिवम गुप्ता, मनीष भारती, निशु मित्तल, दीपांशु मित्तल, भूषण शर्मा, नरेश भटनागर, रजनीश महेश्वरी, महेश माहेश्वरी, संजीव सिंघल, अंकित चौहान, सचिन शर्मा मिन्की समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल रहे।
श्री खाटू श्याम मंदिर समिति के तत्वाधान में श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन बड़े धूमधाम के साथ मनाया
byHavlesh Kumar Patel
-
0