शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा 25.फरवरी को आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली आख्याओं का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि जांच आख्याओं पर सम्बन्धित जांच आधिकारियों द्वारा मात्र पदनाम अंकित करके ही जांच आख्या आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे हस्ताक्षर करने वाले अधिकारी की जानकारी नहीं हो पाती है तथा असंतोषजनक निस्तारण करने वाले अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किये जाने में कठिनाई होती है।
उन्होंने जनपद के सभी अफसरांे को निर्देश दिये हैं कि आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली प्रत्येक जांच आख्याओं पर जांच अधिकारी का नाम एवं पदनाम दर्ज किये जाने के उपरान्त ही जांच आख्या पोर्टल पर अपलोड की जाये। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा न किये जाने की दशा में सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।