मुख्यमंत्री & तरुण राम फुंकन हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह मे शामिल

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। असम में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है।  असम के सरकारी स्कूलों में छात्रों की नामांकन दर 72 प्रतिशत है।  इसके विपरीत, तमिलनाडु में नामांकन दर 32 प्रतिशत है।  राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। सिलचर देशभक्त तरूणराम फुकोन हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री डाॅ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने सिलचर देशभक्त तरूणराम फुकन हायर सेकेंडरी स्कूल के विकास के लिए परियोजना की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आवश्यकता पड़ने पर इस विद्यालय में आवासीय विद्यालय की स्थापना की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्ला और असमिया भाषाओं के बीच प्रतिस्पर्धा अब खत्म हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा असमिया और बंगाली को शास्त्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता देने के बाद बंगाली और असमिया को लेकर विवाद समाप्त हो गया। इस दिन प्रतिमा दास स्मृति मंच पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया। मंत्री जयंत मल्ल बरुआ, कौशिक रॉय और कृष्णेंदु पाल, सांसद परिमल शुक्लवैद्य, विधायक दीपायन चक्रवर्ती, विधायक कमलाक्ष देपुरकायस्थ, विधायक विजय मालाकार, विधायक निहाररंजन दास, अध्यक्ष रूपम साहा, जिला आयुक्त मृदुल यादव, पुलिस अधीक्षक नोमल महता,  बीरेश राजवंशी, पूर्व शिक्षक संजीव मेधी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post