सडक हादसे में बाइक सवार की मौत

गौरव सिंघल, तल्हेडी बुजुर्ग। बस स्टैंड स्थित हाईवे पर किसी वाहन की टक्कर लगने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शाहपुर गांव निवासी हरबिंद (40) पुत्र सुबोध बाइक द्वारा चरथावल से लौट रहा था। जब वह तल्हेडी बस स्टैंड पर स्थित सोमनाथ शर्मा डिग्री कॉलेज के सामने वाले कट पर पहुंचा, तभी पीछे से आए किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही हरबिंद की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक हरबिंद खेतीबाडी के साथ-साथ मेलों में दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक हरबिंद के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post