सीएमओ ने सुनी जनता दर्शन में सुनी जनसमस्याएं, ओपीडी में रोगियों को दिया चिकित्सीय परामर्श

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उसके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया मुख्य के द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श कर उन्हें चिकित्साकीय उपचार प्रदान किया गया। उन्होंने हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग के कमरा नंबर- 9 में ओपीडी की, जहां पर उनके द्वारा हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य परामर्श व उपचार दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post