राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरसावा में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरसावा में पीपीपी योजना से आच्छादित आईएमसी की अधिकार क्षेत्र के 1 वर्षीय व 2 वर्षीय सभी व्यवस्थाओं की 20 प्रतिशत सीटों पर मैरिट के आधार पर सीधे प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य  राकेश कुमार ने बताया कि 20 प्रतिशत सीटों में से 10 प्रतिशत सीटें उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगी जिनकी शैक्षणिक योग्यता एनसीवीटी व्यवसायों के अनुसार हो एवं कर्मचारी उद्योग में नियमित रूप से 2 वर्ष से अधिक अवधि से कार्यरत हो तथा 10 प्रतिशत सीटों पर आईएमसी द्वारा सीधे अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। औद्योगिक प्रतिष्ठानों के नामित कर्मचारी एवं व्यक्तियों के उपलब्ध न होने पर आईएमसी द्वारा अन्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों से 1000 रुपए पंजीकरण शुल्क तथा 6000 रुपए वार्षिक शुल्क लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 8 अप्रैल तक संस्थान में जमा कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post