शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। परियोजना प्रभारी यूपीनेडा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 13 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का सुभारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत देश में 01 करोड घरों पर सोलर पावर संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेश को 25 लाख का लक्ष्य दिया गया है तथा जनपद मुजफ्फरनगर का लक्ष्य 50 हजार घरों पर सोलर रूफटॉप पावर प्लान्ट लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली खपत कम करने के उद्देश्य से प्रदेश में सोलर रूफटॉप पावर प्लांट लगाने पर राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। सोलर रूफटॉप पावर प्लांट लगाने पर अगर विद्युत कनेक्शन 02 किलोवाट का है तो सोलर रूफटॉप पावर प्लांट 02 कि0वाट का ही स्थापित किया जाता है। सोलर रूफटॉप पावर प्लांट लगाने पर घरेलु उपभोक्ताआंे की छत पर 02 कि0वाट से 10 कि0वाट तक के ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट लगाये जाते है। सोलर रूफटॉप पावर प्लांट लगाने पर लाभार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन नेशनल पोर्टल www.pmsuryaghar.gov.in पर किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सोलर संयंत्र स्थापना हेतु प्रति किलोवाट लगभग 65000 रूपये की लागत आती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा 02 किलोवाट सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना पर 90000 रूपये अनुदान देय है तथा 03 किलोवाट के संयंत्र की स्थापना पर धनराशि 108000 धनराशि अनुदान देय है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अधिकतम अनुदान 108000 रूपया दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद मंे 3590 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 1829 लाभार्थियों के यहां संयंत्रों की स्थापना करा दी गयी है। उन्होंने बताया कि 1415 लाभार्थियांे के खाते में अनुदान की धनराशि हस्तांतरण कर दी गयी है।