सडक हादसे में घायल हुए मोहित की उपचार के दौरान मौत

गौरव सिंघल, अंबेहटा। सात दिन पूर्व सडक हादसे में घायल हुए गांव चापरचिड़ी निवासी मोहित (27) पुत्र जनेश्वर की उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दे कि बीते सात दिन पूर्व बाइक से घर लौट रहा मोहित अंबेहटा में बाईपास के पास पिकअप गाड़ी की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था। मोहित का मुलाना अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसकी आज मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मोहित का शव गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। मोहित की दो छोटी बेटियां हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post