सिद्ध पीठ शनिधाम का स्थापना दिवस समारोह

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। स्थानीय चरथावल मोड़ स्थित श्री शनि धाम सिद्ध पीठ पर 23वां स्थापना दिवस एवं इस वर्ष की प्रथम शनिश्चरी अमावस्या पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए और आज प्रातः से ही हजारों श्रद्धालुओं और बच्चों ने भगवान शनि देव के दर्शन कर उनका गुणगान किया और बाद में प्रसाद ग्रहण किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए शनि धाम मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया की आज प्रातः 7ः00 बजे सुंदरकांड के पाठ का आयेाजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नई मंडी निवासी रघुराज गर्ग खाद वाले उपस्थित हुए। तत्पश्चात 31 मुख्य यजमानों द्वारा भगवान शनि देव का पंचामृत अभिषेक दही, घी, बुरे, शहद आदि के साथ अभिषेक किया गया बाद में महा आरती हुई और भगवान शनि देव को 56 मिठाइयों का भोग लगाया गया। यह कार्य 56 भोग का हिमांशु के द्वारा संपन्न कराया गया। 

महा आरती में भाजपा नेता कुश्पुरी एवं प्रदीप अरोड़ा उपस्थित रहे। शरद कपूर ने बताया कि समस्त पूजन पाठ कार्यक्रम पंडित केशवानंद एवं सिद्ध पीठ वाले गुरुजी पंडित संजय कुमार, पंडित संतोष मिश्रा एवं भारत मिश्रा द्वारा संपन्न कराए गए। इस अवसर पर मंदिर स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए राकेश कुमार, श्रीमती मंजू व उपदेश ने कमान संभाल रखी थी और श्रद्धालु भक्तजनों की लाइन लगवा कर सभी को व्यवस्थित तरीके से दर्शन करने और प्रसाद सुलभ कराने का अवसर प्रदान कराया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। यह भंडारा कुलदीप बढेडी वालों की तरफ से आयोजित किया गया। 

स्थापना दिवस के अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से पंडित ललित मोहन शर्मा, शरद कपूर, मुकेश चैहान, नरेंद्र पवार, संदीप मित्तल, कार्तिक, शिव, सतीश, आशीष, संजय आदि की उपस्थिति व उल्लेखनीय योगदान रहा। मंदिर प्रांगण पर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और दर्शन करने वालों का ताता लगा रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post