गौरव सिंघल, नानौता। एक जिला बदर आरोपी को पुलिस ने पकड लिया है। पुलिस ने बताया कि नानौता के मोहल्ला छत्ता निवासी शाहरुख पुत्र ताहिर को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने 9 मार्च को 6 माह के लिए जिला बदर किया था। इसके बाद भी वह नानौता क्षेत्र में घूम रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शाहरुख को उसके घर के पास से पकड़ लिया। आरोपी जिला बदर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया।