विश्व जल दिवस पर एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टड्ीज में डीएलएड विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता, डीएलएड प्राचार्या बबली तोमर ने किया। प्रतियोगिता का मुख्य उदद्ेश्य जल संरक्षण की आवश्यकता एवं उसकी महत्ता को समझाना था।

अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस का महत्व बताते हुए प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार गुप्ता ने जल संकट की गम्भीरता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है। उन्होंने कहा कि यदि हम जल को संरक्षित नही करेंगे तो भविष्य में इसका भंयकर संकट हम सभी को झेलना पडे़गा। उन्होनें जल बचाने के विभिन्न उपायों को स्पष्ट किया कि हमें अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर पानी की बर्बादी रोकनी चाहिए।

डीएलएड प्राचार्य बबली तोमर ने बताया कि जल संसाधन के अत्यधिक दोहन के कारण भूस्तर लगातार गिर रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक गम्भीर समस्या बन सकती है। उन्होंने जल संरक्षण के लिए रैनवाटर हार्वेस्टिंग, ड्रिप इरिगेशन जैसी तकनीको को अपनाने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि जल का दुरुपयोग रोकने के लिए हमें अपने घरों, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता फैलानी होगी। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और जलाशयों की सफाई करने पर भी जोर दिया। 

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और इस विषय पर छात्रों ने अपनी कला और स्पीच के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया। पोस्टर प्रतियोगिता में श्रुति सक्सेना प्रथम, टेशू कन्नौजिया दूसरे एवं सलोनी तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार आयशा, आफरीन व शिवानी मलिक को मिला। अंत में सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु श्रुति सक्सेना ने किया। इस अवसर पर राजीव कुमार, वरूण कुमार, संगीता कौशिक, पारूल कुमार, महिमा मंगल, आस्था सिंघल, आशीष कुमार, अंकुर अग्रवाल एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post