हरियाणा सरकार से ब्राह्मणों के साथ मारपीट करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग

गौरव सिंघल, देवबंद। युवा ब्राह्मण नेता रोहित कौशिक ने कुरूक्षेत्र के केशव पार्क में आयोजित यज्ञ में ब्राह्मणों के साथ मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रोहित कौशिक ने कहा कि कुरूक्षेत्र के केशव पार्क में यज्ञ में भाग ले रहे ब्राह्मणों पर गोलियों, पत्थरों व लाठी-डंडों से हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव धार्मिक क्रियाकलापों में अपना योगदान देता है। लेकिन कुरूक्षेत्र की यह घटना खेदजनक है। हरियाणा सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। रोहित कौशिक ने कहा कि हमले में कई ब्राह्मण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सरकार उनकी सुध ले और दोषियों पर कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी सजा दिलाए। युवा ब्राह्मण नेता शुभम वत्स एवं आचार्य वासुदेव भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा सरकार जितने ब्राह्मणों को गोली लगी है, जितने घायल है सबको 20-20 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग करें। इस दौरान मनोज भारद्वाज, आचार्य विक्रांत, आचार्य निर्दोष, विशाल पंडित, बसंत पंडित, जितेंद्र भारद्वाज, मोहित गौतम, सिद्धराज कौशिक, अमन मिश्रा, सनत पंडित, हिमांशु भारद्वाज, विशाल आचार्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post