अपर जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर आधारित समीक्षा बैठक

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित समीक्षा बैठक आहूत की गयी। रजनीश कुमार मिश्र ने निर्देशित किया कि लक्ष्यों को पूर्ण करने में कोई कोताही न बरते और रैंकिंग में सुधार लाएं। उन्होंने निर्देश दिए की अवैध खनन एवं परिवहन में एमचेक पर पकड़े गए वाहनों पर लगाए गए जुर्माने की वसूली तेजी से की जाए। सभी विभाग समय पर फीडिंग करें। जिन विभागों की खराब रैंक आई है वो कारणों को चिन्हित कर दूर करते हुए रैंकिंग में सुधार लाएं। गन्ना विभाग को निर्देश दिए कि जिन मिलों ने कम भुगतान किया है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसके साथ कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान कराने के निर्देश दिए। डूडा विभाग को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में डिफॉल्टर प्रकरणों के विरुद्ध वसूली मांग पत्र जारी करते हुए उनसे वसूली कराई जाए। नगर निगम टैक्स कलेक्शन में सुधार लाएं। धारा 80 के तहत कोई भी प्रकरण निर्धारित समय सीमा के बाद लंबित न रहे। नामांतरण और पैमाईश के प्रकरणों में तेजी लाई जाए। बड़ी वसूली वाले प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। 1000 रुपए से कम आरसी वाले प्रकरणों की सूची बनाकर उपलब्ध कराई जाए। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार, उप जिलाधिकारी नकुड श्रीमती संगीता राघव, उप जिलाधिकारी बेहट मानवेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान श्वेता पांडेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post