मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर शाखा द्वारा होटल बराक व्यू रेसीडेंसी के मिर्च मसाला रेस्टोरेंट मे रंगोत्सव मनाया गया। राजस्थानी परिवेश मे तथा परंपरागत वेशभूषा मे रंग चंग धमाल के साथ नृत्य गीत प्रस्तुत किया गया। बङी संख्या मे महिला पुरुषों एवं युवाओं ने हर्षोल्लास के साथ गुलाल लगाकर एक दुसरे के गले मिले। अध्यक्ष मूलचन्द बैद ने होली के पावन अवसर पर शिलचर सहित देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे शहर की तरह समस्त देश सुख समृद्धि एवं संपन्नता के साथ दिनोदिन प्रगति करें। सचिव पवन राठी ने उपस्थित कलाकारों एवं आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अधिवेशन आयोजन समिति के अध्यक्ष बुद्ध मल बैद ने अधिवेशन को यादगार बनाने का आह्वान किया। हनुमान जैन गोविन्द मुंधङा धंनराज सुराणा विनोद बोथरा सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया तथा आयोजन की प्रशंसा की।
मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में मिर्च मसाला रेस्टोरेंट मे रंगोत्सव आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0