एक आरोपी जिला बदर

गौरव सिंघल, छुटमलपुर। फतेहपुर पुलिस ने अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सहारनपुर के आदेश से 6 माह के लिए जिला बदर किए गए सलमान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम मुजफ्फरनगर को मुनादी कराते हुए जिले की सीमा से बाहर छोड़ दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फतेहपुर और बेहट थाने में पांच मुकदमें दर्ज है। उसके घर पर जिला बदर का नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई गई। चेताया कि यदि छह माह की अवधि में वह जिले की सीमा में दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post