मेपल्स एकेडमी में ब्रह्म कुमारी शिक्षा के तत्वाधान में शिक्षाविद सभा आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में ओम शांति के मूल मंत्र के साथ ब्रह्म कुमारी शिक्षा द्वारा शिक्षाविद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रोफेसर ओंकार के द्वारा ईश्वरीय ज्ञान, शांति एवं भारत को विश्व गुरू बनाने का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्यार, शांति, ज्ञान, पवित्रता एवं आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा हम अपने आप को सामाजिक रूप से मजबूत बनाकर अपने समाज और देश को संस्कारवान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिभावान बनाना ही एक शिक्षक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें बच्चों को सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में मानवीय मूल्यों को अपनाकर सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ना है। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डाक्टर चित्रा जोशी ने कहा कि हम सभी मानवीय मूल्यों और सकारात्मक विचारों के साथ जीवन में आगे बढ़े, तभी हम बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर  ब्रह्मकुमारी परिवार के मुख्य सदस्यों के साथ मेपल्स एकेडमी परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post