हाईवे पर युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पलटी

गौरव सिंघल, रामपुर मनिहारान। गांव लौट रहे एक युवक की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नानौता के गांव भनेड़ा खेमचंद निवासी अंकित (37) पुत्र चंद्रपाल बाइक पर सवार होकर सहारनपुर से अपने गांव लौट रहा था। जब वह दिल्ली हाईवे पर यूनिटेक फैक्ट्री के पास पहुंचा तो उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अंकित की मौत से उसके परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post