जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत  मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी कक्ष  में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जायें एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर किया जाये। इस महत्वपूर्ण कार्य में राजनैतिक दलों के सहयोग की आवश्यकता है। समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से जनपद के समस्त बूथों पर अपने राजनैतिक दल के बूथलेबिल एजेण्ट बनाये जाने का अनुरोध किया गया।

बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसा  मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त निरन्तर पुनरीक्षण-2025 का कार्य प्रगति पर है जिसके अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संशोधित कराये जाने की कार्रवाई की जा रही है। बैठक में जानकारी दी गयी कि मतदाता सूची, मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों के परिवर्तन के सम्बन्ध में यदि कोई सुझाव हो तो उसे जिला निर्वाचन कार्यालय या सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
बैठक में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वे अपने बीएलए की सूची निर्वाचन कार्यालय में अनिवार्य रुप से उपलब्ध करा दें तथा बीएलए 18 से 19 आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं व महिला मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने हेतु सहयोग करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025, 01 अप्रैल 2025, 01 जुलाई 2025 व 01 अक्टूबर 2025 की अर्हता तिथि के अनुसार जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है या करने वाला है वह पात्र व्यक्ति फार्म-6 के माध्यम से आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है। समस्त फार्म-6, 7 व 8 को आनलाइन  Voters.eci.gov.in portal & Voter helpline app   एवं आफलाइन बी0एल0ओ के माध्यम भरवाया जा सकता है। राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा बूथ लेविल ऐजेन्ट्स की व्यवस्था बनायी गयी है ताकि उन्हें जनता तथा बीएलओ को सहयोग करने का पूरा मौका मिल सके।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह,नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post