सुमित खेड़ा का दावाः नौजवान जनता दल को मिल रहा है जनता का पूरा प्यार

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने दावा किया कि उनके दल को लगातार जनता का पूरा प्यार मिल रहा है उन्होंने कहा कि वह संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर रहे हैं उनके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तीन सदस्य और जोड़े जा चुके हैं, इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 16 जिलों के अध्यक्ष बिहार में बक्सर पटना पंजाब में लुधियाना अमृतसर राजपुरा हरियाणा में सोनीपत आदि जिलों के अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं उन्होंने कहा कि दिल्ली में पांच विधानसभाओं के अध्यक्ष भी तैयार किया जा चुके हैं, इसके अलावा सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष भी बनाए जा चुके हैं उन्होंने कहा कि जिले की पूरे कार्यकारिणी जिसमें जिला कार्यकारिणी नगर कार्यकारिणी जिला युवा कार्यकारिणी तथा नगर युवा कार्यकारिणी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है संगठन अब बहुत बड़ा रूप ले चुका है और अब वह किसी की सहायता के लिए पूरा तैयार है और किसी धरने पर दर्शन आंदोलन के लिए भी अधिकारियों के सामने आने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है 

सुमित खेड़ा ने बताया कि यह अराजनीतिक दल हर तरह से जनता की सेवा करेगा तथा जो लोग अधिकारियों से किसी भी तरह से पीड़ित हैं कोई अधिकारी अगर जिले में काम नहीं करता या भ्रष्टाचार करता है तो वह उनसे मिल सकते हैं उन्होंने कहा कि इस संगठन में अपराधियों को बिल्कुल जगह नहीं दी गई है तथा साफ छवि वाले लोगों को स्थान दिया गया है उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारा संगठन अग्रिम भूमि का अदा करेगा तथा उसके बाद 2029 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में हमारे संगठन की आवाज होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post