महिला समितियों के तत्वाधान में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी सम्मेलन सिलचर की महिला शाखा एवं जैन महिला समिति ने संयुक्त रूप से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया और वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सुमित्रा सिंघल, बराक मैली के एकमात्र समाचार पत्र प्रेरणा भारती के संपादक दिलीप कुमार एवं सीमा कुमार को सम्मानित किया। साथ ही राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पुरस्कृत चित्रकार अभिजीत जैन एवं उनकी माता ललिता जैन के साथ हेमलता सिंगोदिया डा. प्रियंका अग्रवाल व कविता डागा को भी सम्मानित किया। मौके पर अध्यक्ष सुंदरी देवी पटवा एवं मंत्री हीरा अग्रवाल के साथ महिला शाखा एवं जैन महिला समिति की पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थीं। कार्यक्रम बहुत सुंदर से हुआ, इसके लिए हम अध्यक्ष सुंदरी देवी पटवा एवं जैन समाज का आभार व्यक्त करते हैं।

इस अवसर पर बबीता डागा एवं रेखा चोरड़िया ने नृत्य संगीत एवं प्रतियोगिता आयोजित की। सचिव हीरा अग्रवाल ने बताया कि बहुत ही कम समय मे हमने पांच कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य मे अधिकाधिक कार्यक्रम करने तथा बड़ी संख्या मे महिलाओं को शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता शिलचर मे होने वाले मारवाड़ी सम्मेलन के 17 वें प्रांतीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए हम दिनरात काम कर रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post