मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्टृभाषा एवं अग्रोहा अग्रवाल अग्रसेन प्रचारक संस्था साहित्य मित्र मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर शाखा के अध्यक्ष मूलचन्द बैद, सचिव पवन राठी, आयोजन समिति के स्वागत अध्यक्ष बुद्ध मल बैद, सचिव प्रदीप सुराणा को अध्यक्ष पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सुमित्रा सिंघल ने सभी को उतरीय एवं मानपत्र भेंट करते हुए सर्वोच्च सम्मान, समाज मित्र, भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं उद्योगपति महावीर प्रसाद जैन ने की। मानपत्र का पाठ बबीता डागा ने किया।
मारवाड़ी सम्मेलन के 17 वें प्रांतीय अधिवेशन मे शिलचर सहित बराकवैली के मारवाड़ी समाज को एक छतरी के नीचे लाकर लगभग 300 पूर्वोत्तर सहित अन्य राज्यों के अतिथियों का भावपूर्ण एवं समर्पण के साथ आतिथ्य के लिए दिया गया। पूरे पूर्वोत्तर मे शिलचर की जय जयकार हो रही है। अध्यक्ष मूलचन्द बैद सहित पदाधिकारियों ने साहित्यमित्र संस्था का आभार व्यक्त किया। मदन स्नेहा सिंघल को मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित बिहू उपहार के लिए शुभकामनाएं दी। स्वागत अध्यक्ष बुद्ध मल बैद द्वारा अधिवेशन सकुशल संपन्न होने पर बराक व्यू रेसीडेंसी होटल मे रात्रि भोज का भव्य आयोजन किया गया। सदस्यों ने उपलब्धि एवं खामियों पर विस्तृत चर्चा की। आयोजन समिति के सफल आयोजन पर सदस्यों ने खुशी जताई। बङी संख्या मे महिलाओं पुरुषों एवं युवाओं ने हिस्सा लिया।