पशु रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय जागरूकता गोष्टी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मोरना। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में विकास खंड मोरना के ग्राम केडी में पशु रोग नियंत्रण योजना ( एस्केड) के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय जागरूकता शिविर  व गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरेंद्र कुमार तथा डॉक्टर सुनील कपूर द्वारा ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पशुओं को चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई। 

इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारियों ने पशुओ को किस तरह बीमारियो से दूर रखने तथा उन्हें आने वाले मौसम मे सुरक्षित रखने के टिप्स भी दिये। पशुचिकित्साधिकारियों ने पशुओ को दिये जाने वाले पोष्टिक व स्वास्थयवर्धक आहार के बारे मे भी जानकारी दी। कार्यक्रम के में प्रवीण कुमार, नितिन कुमार, लव कुमार, सचिन कुमार व रजत कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post