ईशा गुप्ता व शलब गुप्ता विभव को मिला वूमेन एमएफडी पुरस्कार

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में बंधन म्युचुअल फंड के सीईओ विशाल कपूर व ओल्ड ब्रिज असेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ रुचि पांडे द्वारा ईशा गुप्ता व शलब गुप्ता विभव को वूमेन एमएफडी पुरस्कार प्रदान किया गया, जो जोन 4 से वूमेन एमएफडी के रूप में उनके अभूतपूर्व योगदान की सराहना करता है। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि  व ओलंपिक मेडलिस्ट, वल्र्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु व सेल्सफोर्स की चेयरपर्सन और सीईओ पद्मश्री अरुंधति भट्टाचार्या के रूप में उपस्थित थे।

बता दें कि भारत में म्यूचुअल फंड्स से जुड़े संगठनों में (एएमएफआई) एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया प्रमुख है। कुछ माह पूर्व ने एएमएफआई पार्टनर्स इन एक्सीलेंस पुरस्कार की घोषणा की थी, जो म्यूचुअल फंड निवेश को बढ़ावा देने में देश  के म्यूचुअल फंड वितरकों (डथ्क्) और पंजीकृत निवेश सलाहकारों (त्प्।) के प्रयासों को मान्यता देने के लिए एक वार्षिक उद्योग-स्तरीय कार्यक्रम है।

सेबी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने म्यूचुअल फंड वितरकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये हमारे ऐसे चैंपियन हैं, जो अपनी दृढ़ता और अनुनय के माध्यम से वित्तीय समावेशन में एक महान सेवा कर रहे हैं। एएमएफआई के चेयरमैन नवनीत मुनोत ने कहा कि म्युचुअल फंड्स का वृहद विस्तार हमारे वितरकों और भागीदारों के सक्रिय समर्थन के बिना संभव नहीं हो सकता है।

इस अवसर पर शलब गुप्ता बिभव ने एएमएफआई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मान की प्राप्ति मेरे लिए अभी तक की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है और यह उन सभी लोगों के अटूट विश्वास और समर्थन का प्रमाण है, जो हर कदम पर मेरे साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्व. दादाजी और दीदी को देता हूंँ, जिन्होंने हर पल मुझे प्रोत्साहित कर और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है। कार्यक्रम में म्युचुअल फंड्स उद्योग के अनेक गणमान्य वितरक व निवेश सलाहकार उद्योग वक्ता शामिल हुए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post