मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मेहरपुर स्थित हिंदीभाषी चाय जनसमुदाय मंच द्वारा भारत के श्रेष्ठ सनातन धर्म एवं राष्ट्र विचार धारा पर बेबाक विचार रखने वाले पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का संबोधन हंशी खुशी सभागार सनसीटी मेहरपुर मे रविवार को शाम चार बजे होगा इसके लिए बङे पैमाने पर तैयारी की जा रही है। पंपलेट सोसल मिडिया प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सभी सनातनी संस्थाओं द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह सचिव कंचन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के संबोधन से कछार बराकघाटी के चाय बागानों एवं पूर्वोत्तर के क्षेत्रों मे एकता एवं सनातन संस्कृति के प्रति समभाव पैदा होगा।
अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एवं बंगलादेश मे सनातन के खिलाफ हो रही बर्बरता पर लगाम लगेगी। ग्रामीण एवं चाय बागानों मे धर्मान्तरण पर अंकुश लगने के साथ साथ सभी राष्ट्रवादी भाई बहनों मे जाग्रति आयेगी। श्री कूल श्रेष्ठ राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी केंद्र के अतिथि ग्रह मे शनिवार को आयेंगे। रविवार को उनके कार्यक्रम के बाद सोमवार को जाने से पहले वो भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। किसी संस्थान को उनके साथ मुलाकात करने बातचीत करने अथवा सम्मानित करने के लिए उन्हें हिंदी भाषी चाय जनसमुदाय मंच से संपर्क करना होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे युगल किशोर त्रिपाठी मनीष पांडे, प्रमोद जायसवाल, प्रदीप गोस्वामी जय प्रकाश गुप्ता एवं राजेश सिंह भी उपस्थित थे।