मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने किया रामकृष्ण परमहंस देव के मंदिर का उदघाटन

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। रामकृष्ण सेवाश्रम शताब्दी समारोह, रामकृष्ण विग्रह का शताब्दी समारोह और रामकृष्ण परमहंसदेव के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन समारोह का हिमंत बिस्वा शर्मा ने किया।  मंगलवार सुबह गुवाहाटी से सिलचर कुंभिरग्राम हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां से वह मिशन चले गये। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही रामकृष्ण सेवाश्रम परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गयी रामकृष्ण मठ और बेलूर मठ के अध्यक्ष स्वामी गौतमानंदजी महाराज और मुख्यमंत्री सिलचर रामकृष्ण मिशन का शताब्दी समारोह और रामकृष्ण परमहंसदेव की मूर्ति के साथ नवनिर्मित मंदिर का अनावरण हिमंत विश्व शर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने अपने भाषण में रामकृष्ण परमहंसदेव की जीवनी के साथ-साथ पुराने मंदिर के चैरिटी अस्पताल के लिए 5 करोड़ रुपये और रामकृष्ण सेवाश्रम के नए मंदिर के लिए 4 करोड़ रुपये की घोषणा की।  इस अवसर पर दो मंत्री कौशिक रॉय और कृष्णेंदु पाल, विधायक दीपायन चक्रवर्ती, विजय मालाकार, कमलाक्ष दे पुरकायस्थ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बता दें कि सिलचर रामकृष्ण सेवाश्रम का शताब्दी समारोह 20 मार्च तक चलेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post