शि.वा.ब्यूरो, आगरा। दीवा क्लब व हॉर्टिकल्चर क्लब के सौजन्य से दीवा डेयरडेविल्स एक एडवेंचर ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने कारों को फर्राटे से दौड़ाया। कार्यक्रम में शहर की 95 महिलाओं ने’ उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ एयरफोर्स कमांडर एसके गुप्ता की धर्मपत्नी श्वेता गुप्ता द्वारा किया गया। आगरा में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है।
एडवेंचर ड्राइव का मार्ग आगरा क्लब से जेपी होटल तक रहा। श्वेता गुप्ता ने दो टीमों टर्बो ट्यूलिप्स जिसमें साधना भार्गव, राधिका डंग, निक्की चोपड़ा, सुधा कपूर, सविता जैन व हॉट व्हील्स, जिसमें काजल गर्ग, रश्मि सिंघल, प्रीता सिंघल, राखी मित्तल, बरखा बंसल और अंजलि जैन आदि शामिल थीं, को एडवेंचर ड्राइव का विजेता घोषित किया।
इस अवसर पर श्वेता गुप्ता ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वर्तमान समय में नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और अपनी प्रतिभा को बेहतरीन रूप में प्रदर्शित कर रही है। कार्यक्रम में डॉ. सुषमा गुप्ता, नुपुर बर्नवाल, ममता अग्रवाल, लवली कथूरिया, डेजी गुजराल आदि दीवा क्लब व हॉर्टिकल्चर क्लब की सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहीं।