दुर्गा पंचायती मंदिर में मां शैलपुत्री का हुआ गुणगान

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। हर वर्ष की भांति सर्राफा बाजार दुर्गा पंचायती मंदिर को नवरात्रि से पूर्व ही दुल्हन की तरह से सजा दिया गया है। वहीं मंदिर कमैटी अध्यक्ष दीपक  मित्तल सर्राफ ने कहा कि यह आयोजन लगातार मां के नवरात्रों में चलता है और अलग अलग दिन माता रानी के अलग अलग स्वरूपों की विद्वान पंडित एवं मुख्य यजमान द्वारा पूजा अर्चना करायी जाती है। आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन और हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ सर्राफा बाजार सिथत दुर्गा पंचायती मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। वहीं मां के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की  विद्वान पंडित दिनेश वशिष्ठ द्वारा मुख्य यजमान सुनील कुमार सर्राफ द्वारा पूजा अर्चना सम्पन्न करायी गयी। इस दौरान मंदिर प्रांगण में छोटी कन्याओं के पांव छूकर उनका आर्शीवाद भी लिया गया तथा बाद में प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सचिव सुनील माहेश्वरी, हरीश कुमार, अशोक गोयल, जगमोहन गर्ग, विजय वर्मा, निखिल मित्तल सर्राफ, संदीप गर्ग (कार्तिक ज्वैलर्स), आदि मौजूद रहे।  इसके अलावा विभिन्न देवी मंदिरो में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। हवन और पूजन में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 
चैत्र नवरात्रि का आगाज 30 मार्च से हुआ है तो 6 अप्रैल को रामनवमी के साथ समापन होगा। इस बार नवरात्रि 9 की बजाये 8 दिन की है। नगर के गांधी कालोनी लक्ष्मी नारायण मंदिर, सर्राफा बाजार देवी मंदिर, मां वैष्णो देवी मंदिर आदि विभिन्न मंदिरों में पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी। नवरात्रि में मां के नौ रूपों की पूजा होती है। कलश स्थापना के साथ यह पर्व शुरू हुआ। मान्यता है कि इस दौरान मां पृथ्वी पर आती हैं। भक्त पूजा, हवन और उपवास के जरिए मां का आशीर्वाद मांगते हैं। हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी आज से हुई। इसे चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के रूप में मनाया जाता है। मंदिरों में भक्ति का माहौल है। लोग मां से सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post