गौरव सिंघल, रामपुर मनिहारान। कस्बे में श्मशान घाट रोड पर कुत्तों के एक झुंड ने गाय के एक छोटे बछड़े पर हमला बोल दिया। थोड़ी ही देर में कुत्तों ने उसे नोंच-नोंच कर मार डाला। वहां से गुजर रहे विपिन धीमान, भूरा सैनी, गोटी सैनी, सोनी वर्मा आदि ने बडी मुश्किल से कुत्तों को वहां से भगाया। कस्बें वासियों ने नगर पंचायत से कुत्तों को पकडवाने की मांग की है।