वर्चुअल माध्यम से सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा अभियान की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी, नगरायुक्त सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। इस उच्च स्तरीय बैठक में वर्चुअल माध्यम से मंडलायुक्त अटल कुमार राय, जिलाधिकारी मनीष बंसल, नगरयुक्त संजय चैहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। वर्चुअल समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर, डीएम सहित सम्बन्धित सभी अफसरों को दिशा-निर्देश देते हुए कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने की ताकीद की।

Post a Comment

Previous Post Next Post