नगर विधायक राजीव गुंबर ने विधानसभा में उठाई नए थाने बनाने की मांग

गौरव सिंघल, सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुंबर ने महानगर में नए थाने बनाए जाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में थाना देहात कोतवाली, थाना सदर बाजार, थाना- जनकपुरी, थाना कुतुबशेर एवं थाना मंडी के भौगोलिक स्थिति एक-दूसरे के थाना क्षेत्र में सम्मिलित हो गई है। जिस कारण से थाना क्षेत्र की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति में इन थानों का परिसीमन कर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थान स्पष्ट रूप से व्याख्या किए जाने आवश्यक है तथा इस थाना क्षेत्र में आबादी का काफी तेजी से विस्तार हुआ है। थाना एवं उनकी चौकियों में काफी दूरी है जिस कारण से कानूनी कार्रवाई में भी अडचन आती है। थाना कोतवाली सदर अंतर्गत चौकी हसनपुर एवं थाना कोतवाली देहात अंतर्गत पुलिस चौकी शेखपुरा कदीम का क्षेत्र बहुत अधिक बढ़ गया है। जिससे अपराध के त्वरित नियंत्रण में कठिनाई आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post